Today is 2025/04/06
राज्य / हरदोई / 29 January 2025

जनवरी माह में जन्मी सभी वीर नारियों का केक काटकर, शुभकामनाएं और बधाई देकर दिया सम्मान

जनवरी माह में जन्मी सभी वीर नारियों का केक काटकर, शुभकामनाएं और बधाई देकर दिया सम्मान


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में वीर शहीदों के परिजनों का आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया। लखनऊ से आई 7 कुमायूं रेजिमेंट की सैनिक टुकड़ी ने उन वीर नारियों का सम्मान किया जिनका जन्म दिवस जनवरी माह में है, और केक काटकर उन सभी वीर नारियों को जन्म दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दीं। इस अवसर पर वीरांगना सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन ने भी आये हुए सभी शहीदों के परिजनों को शॉल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करते हुए पुष्प वर्षा की एवं आश्वासन दिया कि वीरांगना सामजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान पूर्व सैनिकों के साथ हर पल खड़ा हुआ है। इस अवसर पर हरदोई पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष ने ने कहा कि सेना तथा पूर्व सैनिक संगठन हर पल शहीदों के परिजनों के सुख दुख में साथ खड़ा है। आज के विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल एस पी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओम प्रकाश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोग हर पल वीर शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं। 7 कुमायूं से आये सुबेदार यश पाल सिंह ने अपनी यूनिट की तरफ से सभी वीर नारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अजय सिंह, सौरभ, तोता राम, रामशरण, लता, गोविंद तथा पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

© Media Writers. All Rights Reserved.