सड़क हादसे में सेना के जवान व उसके दो साल के पुत्र की मौत,यूपी पुलिस में तैनात महिला सिपाही घायल
ब्रेकिंग हरदोई
सड़क हादसे में सेना के जवान व उसके दो साल के पुत्र की मौत,यूपी पुलिस में तैनात महिला सिपाही घायल
तेज रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा में आकर स्कार्पियो को मारी जोरदार टक्कर
हादसे के बाद स्कार्पियो के उड़े परखच्चे ट्रक मौके पर छोड़कर वाहन चालक फरार
शाहजहांपुर से अपनी स्कॉर्पियो से परिवार के साथ रायबरेली जा रहा था सेना का जवान
मृतक राजा सिंह दिल्ली में सेना में तैनात है,पत्नी रेशू सिंह ने पुलिस लाइन शाहजहांपुर में है तैनात
लखनऊ हरदोई नेशनल हाइवे पर बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमई तिराहे के पास हुई घटना