Today is 2025/04/10
राज्य / हरदोई / 25 January 2025

मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान मिली गोलक, अफवाहों से भयभीत बाबा ने पुलिस को सौंपी,मंदिर में खुदाई के दौरान मिले चांदी के 191 सिक्के

मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान मिली गोलक, अफवाहों से भयभीत बाबा ने पुलिस को सौंपी,मंदिर में खुदाई के दौरान मिले चांदी के 191 सिक्के

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह 

हरदोई में बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघौली गांव में स्थित श्री राम जानकी मंदिर के सत्संग भवन निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान चांदी सिक्कों से भरी एक गोलक मिली। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं के भय से महंत ने पुलिस को सौंप दी। 

 श्रीराम जानकी मंदिर बघौली के महंत बाबा चंद्र प्रकाश दास ने बताया कि  सुबह मंदिर परिसर में सत्संग भवन के लिए नींव खुदाई की जा रही थी। दीवार के लगे मलवे में चांदी के सिक्कों से भरी एक गोलक मजदूर चंदा पासी को मिली। उसने बाबा को ईमानदारी के साथ सौंप दी। बाबा ने उसे खुश होकर इनाम दिया।चर्चा कुछ इस तरह गांव और बघौली कस्बे तक पहुंची कि पुलिस ने मामले में सक्रिय होकर छानबीन शुरू कर दी । इधर उधर तरह-तरह की बातों से भयभीत बाबा चंद्रप्रकाश दास ने पुलिस थाना बघौली पहुंचकर थाना अध्यक्ष बघौली को 191 चांदी के सिक्के और गोलक सौंप दी। 

बाबा चंद्रप्रकाश दास के 105 वर्षीए पिता पंडित राजा राम ने बताया कि यहां पर पूर्व में रहे तपस्वी संत महंतों की मेहनत से इकट्ठा की गई रकम है।इस बारे में थानाध्यक्ष बघौली प्रेम सागर सिंह ने बताया की महंत के द्वारा मिले धातु के सिक्कों को पुलिस को सौंपा गया है।

© Media Writers. All Rights Reserved.