Today is 2025/12/18
राज्य / हरदोई / 24 January 2025

सफाई कर्मी से धोखाधड़ी में डीपीआरओ की लेखाकार गिरफ्तार

सफाई कर्मी से धोखाधड़ी में डीपीआरओ की लेखाकार गिरफ्तार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में पुलिस ने पंचायती राज विभाग में तैनात सफाईकर्मी के साथ धोखाधड़ी करने में शामिल डीपीआरओ में तैनात लेखाकार सुमन श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पंचायती राज सफाई कर्मी संघ के तत्कालीन अध्यक्ष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मल्लावां कोतवाली में ब्लॉक में तैनात एडीओ (पंचायत) की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था।

मल्लावां ब्लॉक में तैनात एडीओ (पंचायत) अवधेश कुमार पुत्र रूदन लाल निवासी एफ-235 राजाजीपुरम आवास विकास कालोनी लखनऊ ने 11 दिसंबर को दी तहरीर में कहा था कि कोतवाली शहर के अशोक नगर (चीलपुरवा) निवासी अमित कुमार पुत्र मुलायम ने ब्लॉक में तैनात सफाई कर्मी श्रीप्रकाश के साथ धोखाधड़ी कर उसका मानदेय निकाल लिया था। पुलिस ने अमित कुमार को गिरफ्तार कर मामले से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने के लिए उन्हे ढूंढने लगी।


उसी बीच पता चला कि धोखाधड़ी में डीपीआरओ में तैनात लेखाकार सुमन श्रीवास्तव पत्नी देवी प्रसाद श्रीवास्तव निवासी अनंतराम कालोनी,रफी अहमद चौराहा भी शामिल रही,उसी के चलते मल्लावां कोतवाली में तैनात एसआई विकास अवस्थी, हेड कांस्टेबिल अवलेंद्र कुमार व महिला कांस्टेबिल शिवानी ने लेखाकार सुमन श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। धोखाधड़ी का आरोपी अमित कुमार पंचायती राज सफाई कर्मी संघ का अध्यक्ष भी रह चुका है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.