बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित पांच पर केस दर्ज
बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित पांच पर केस दर्ज
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।कोतवाली शहर में बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत उनके परिवार के पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है। सुरसा थानाक्षेत्र के जमुनापुर निवासी गया प्रसाद वर्तमान में कोतवाली शहर के मोहल्ला कौशलपुरी में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
गया प्रसाद ने कोतवाली शहर में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मंजू की शादी शहर के मोहल्ला खंजन पुरवा निकट नटवीर पुलिया निवासी #बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम के बेटे कुलदीप से तय की थी। तारीख भी तय हो गई थी। आरोप है कि ओमप्रकाश गौतम, पत्नी जमुना देवी, बेटे कुलदीप, प्रदीप और बेटी शिवानी ने एकराय होकर दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ दी। शहर कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।