घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुई मौत
घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुई मौत
घर के बाहर खून से लथपथ मिली मासूम परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
घायल मासूम की इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस मामले की जांच में जुटी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन वर्षीय मासूम घर के बाहर खून पर लथपथ मिली जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई हैं मासूम की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की है हालांकि पुलिस परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वहीं पुलिस का मामले को लेकर कहना है कि बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे वही संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची नाले में गिर गई थी जिससे वह घायल हो गई पहले परिजन घर पर ही उसका इलाज करते रहे हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्ची की मौत हो गई है मृतक मासूम का पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर की आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।