Today is 2025/04/14
राज्य / हरदोई / 08 April 2024

हरदोई पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में बने और अधवने शस्त्र किए बरामद

हरदोई पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में बने और अधवने शस्त्र किए बरामद 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। जिसमें कसरावा मोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बड़ी मात्रा में बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए हरदोई पुलिस ने यह कार्यवाई की है 


वीओ __हरदोई पुलिस शहर में सर्विलांस सीओजी के साथ चेकिंग अभियान चला रही थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कसरावां मोड के पास कुछ लोग अवैध हथियार बना रहे है इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की जिसमें पुलिस ने आम के बाग में बनी झोपडी से दो आरोपियों को गिरफ्तार  किया है इनके पास से बड़ी मात्रा में बने और अधबने हथियार बरामद किए है पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम जगदीश पुत्र सरजू तथा शिशुपाल पुत्र मूलचंद निवासी      टड़ियावां थाना क्षेत्र बताया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 तमंचे दो जिंदा व दो खोखा कारतूस एवं बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है 


एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि कसरावा मोड के पास आम के बाग में झोपड़ी से खटपट की आवाज आ रही थी। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे में बड़ी मात्रा में बने औरत बने हथियार बरामद किए हैं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है


© Media Writers. All Rights Reserved.