एक्शन में दिखे पिहानी कोतवाल
*एक्शन में दिखे पिहानी कोतवाल*
मिडिया रायटर्स रिपोर्ट/ऋषिकान्त मिश्र
कोतवाली पिहानी का प्रभार मिलते ही एक्सन में दिखे कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने किया बैंकों का भ्रमण जिसमें बैंक ऑफ इंडिया के शाखा टडोर में काफी कमियां पाई गई जिसमें बैंक अलार्म विंडो आदि को लेकर किया अलर्ट जिसको लेकर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को दी हिदायत की किसी भी अनहोनी घटनाओं को लेकर खुद बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक की होगी जिम्मेदारी