रेप पीड़िता से महिला आयोग की सदस्य ने की मुलाकात
रेप पीड़िता से महिला आयोग की सदस्य ने की मुलाकात
मीडिया रायटर्स
यूपी के सीतापुर में कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर पर महिला द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है।रविवार शाम राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या सीतापुर पहुंची और पीड़ित महिला के घर पहुंची और उससे मुलाकात की।मुलाकात के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य ने पीड़ित महिला को कानून के तहत न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।इतना ही नहीं आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या ने कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे पर तंज भी कसा और बोली क्या प्रियंका गांधी पीड़ित महिला से मुलाकात करेगी। वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी निशाना साधा।
PWD गेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या ने कहा कि महिला बहुत दुखी है डरी हुई है यह कोई साधारण केस नहीं है।जिस तरह से सांसद ने महिला का शोषण किया झांसा देकर निरंतर शोषण करता रहा गंभीर विषय है।तमाम सबूतों के साथ आरोप लगाए हैं इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा सांसद पर दर्ज मुकदमे को लेकर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर दिए गए बयान पर आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या ने निशाना साधा और कहा कि अजय राय जी को खुद आकर इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।प्रियंका गांधी को आकर पीड़िता से मिलना चाहिए।महिला द्वारा कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद अब तमाम सवाल ऐसे खड़े हो रहे है जिसका सवाल जनता भी जानना चाहती है जिसमें सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि चार साल से यौन शोषण का शिकार महिला अब तक कहा थी,क्यों नहीं वह किसी अधिकारी के पास शिकायत लेकर गई,अगर शिकायत लेकर महिला अधिकारियों के पास गई तो अधिकारियों ने क्यों नहीं महिला की शिकायत सुनी ऐसे तमाम यक्ष प्रश्न अब लोगों के जहन में उठ रहे है जिसका जवाब जनता भी जानना चाहती है फिलहाल कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दर्ज मुकदमे को लेकर सीतापुर की राजनीति गर्म होती नजर आ रही है।वही मुकदमा दर्ज होने के बाद से सांसद राकेश राठौर गायब बताए जा रहे इतना ही नहीं उनके सभी मोबाइल नंबर बंद जा रहे है।