Today is 2025/04/06
राज्य / हरदोई / 17 January 2025

चोरी के 7 पम्पिंग सेट के साथ 3 चोर गिरफ्तार 2 अन्य की तलाश में लगी पुलिस,बाइक भी बरामद

चोरी के 7 पम्पिंग सेट के साथ 3 चोर गिरफ्तार 2 अन्य की तलाश में लगी पुलिस,बाइक भी बरामद

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के मझिला पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 7 पम्पिंग सेट चोरी में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है।पुलिस इनके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है।पम्पिंग सेट पाली मझिला व शाहाबाद से चोरी किये गए है।

मझिला थाना क्षेत्र के सेमरांवा निवासी मुन्ने मियां ने 16 जनवरी को थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमे कहा था कि उनके बहनोई के घर के बाहर खड़ा पम्पिंग सेट अज्ञात चोर चोरी के ले गए है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।इसी बीच पुलिस ने जांच में प्रकाश में आये मझिला थाना क्षेत्र के बेंदुआ निवासी शिवम प्रजापति शाहाबाद के नरहाई निवासी रामबहादुर व जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के पुरैना निवासी रामसिंह को पकड़ा।इनको प्रभारी निरीक्षक मझिला अरविंद कुमार व उनकी टीम ने पकड़ा।पुलिस ने इनके पास से 7 पम्पिंग सेट बरामद किए जो चोरी के है औऱ यह पम्पिंग सेट पाली मझिला व शाहाबाद से चोरी किये गए है।पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद की है।इनके दो अन्य साथियों की तलाश भी पुलिस कर रही है।

© Media Writers. All Rights Reserved.