Today is 2025/04/06
राज्य / हरदोई / 16 January 2025

हरदोई में पिकअप डाले का टायर फटा चपेट में आया ऑटो पलटा, दंपती उनकी पुत्री समेत चार लोग गंभीर घायल

 हरदोई में पिकअप डाले का टायर फटा चपेट में आया ऑटो पलटा, दंपती उनकी पुत्री समेत चार लोग गंभीर घायल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई के बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर आईटीआई के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पिकअप डाले का टायर फटने से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के अनुसार, कन्नौज की ओर जा रहा ऑटो अचानक पिकअप की चपेट में आ गया और खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि 35वर्षीय समोद उसकी 30 वर्षीय पत्नी पिंकी और उनकी 5 वर्षीय बेटी प्राची, जिनके साथ 55 वर्षीय राम प्रकाश भी थे, ऑटो से कन्नौज जा रहे थे। समोद ने बताया कि वे बिलग्राम से दवाई लेकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे आईटीआई के पास पहुंचे, कन्नौज की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप का टायर फट गया और उसकी चपेट में ऑटो आ गया। इसके बाद ऑटो खाई में गिर गया, जिससे सवार सभी लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सरकारी वाहन में सीएचसी ले आई। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक के मार्गदर्शन में घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर हालत में समोद और पिंकी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।पुलिस ने घटनास्थल से पिकअप और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।



© Media Writers. All Rights Reserved.