बाइक सवार दंपति को गन्ना भरे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा, पति की उपचार के दौरान मौत, पत्नी गंभीर,पिहानी थाना क्षेत्र के रानियामऊ गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा
बाइक सवार दंपति को गन्ना भरे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा, पति की उपचार के दौरान मौत, पत्नी गंभीर,पिहानी थाना क्षेत्र के रानियामऊ गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र के रानियामऊ गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी को गन्ना भरे एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया। इस हादसे में पति मनीष सिंह की मौत हो गई, जबकि पत्नी पूनम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद पूनम ने होश में आने पर अपने ससुर को फोन करके मौके पर बुलाया और फिर पति को पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के अनुसार, मनीष सिंह (32 वर्ष) अपनी पत्नी पूनम (30 वर्ष) के साथ बाइक से पिहानी कस्बे से जरूरी काम खत्म कर वापस अपने गांव रानियामऊ लौट रहे थे। जैसे ही वे कुल्लही गांव के पास पहुंचे, तभी अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में मनीष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी पूनम गंभीर रूप से घायल हो गईं और कुछ देर बाद होश में आईं। होश में आते ही पूनम ने अपने ससुर को फोन करके मदद मांगी और बाद में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मनीष को मृत घोषित किया गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी चालक का पता लगा लिया जाएगा।