Today is 2025/04/06
राज्य / हरदोई / 11 January 2025

हरदोई में केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को बताया अंबेडकर का असली पुजारी कहा कांग्रेस और सपा पिछड़ों और दलितों के दुश्मन बीते कुंभ में प्रधानमंत्री द्वारा सफाई कर्मियों के पैर छूने की याद दिलाते हुए अखिलेश और राहुल पर कसा तंज

 हरदोई में केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को बताया अंबेडकर का असली पुजारी कहा कांग्रेस और सपा पिछड़ों और दलितों के दुश्मन बीते कुंभ में प्रधानमंत्री द्वारा सफाई कर्मियों के पैर छूने की याद दिलाते हुए अखिलेश और राहुल पर कसा तंज

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि बाबा साहब के असली पुजारी भारतीय जनता पार्टी है कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पिछड़ों और दलितों के दुश्मन हैं इन लोगों ने हमेशा संविधान विरोधी कार्य किया है उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।

स्थानीय गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा --बाबा साहब के सबसे असली पुजारी हम हैं भारतीय जनता पार्टी है कांग्रेस और समाजवादी पार्टी नहीं है यह पिछड़ों के दलितों के दुश्मन है इन लोगों ने सदैव जो कार्य किया वह संविधान विरोधी कार्य किया है जब यह सत्ता में थे तो यह पिछड़ों के लिए दलितों के लिए महिलाओं के लिए गांव के लिए कुछ नहीं किया आज एक गरीब मां-बाप का बेटा एक पिछड़ी जाति में पैदा होने वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया तो इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है तो इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है इनको लग रह किस देश की सत्ता पर अस्थाई अधिकार इनका है लेकिन देश के लोकतंत्र की ताकत के बल पर जनता ने दिखा दिया कि हमने देश की बागडोर मोदी जी को सौप था और मोदी जी को फिर सौंप दिए हैं और इनको यह समझ में आ गया झूठ बोल जितना बोलना हो लोकसभा के चुनाव में झूठ बोलकर के कांग्रेस और सपा ने को सीट अपनी बढ़ा लिया लेकिन कांग्रेस हरियाणा में भी महाराष्ट्र में भी थी क्या हश्र हुआ जो से उत्तर प्रदेश में हुआ था वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में हुआ उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में जनता ने इनको फिर से सबक सिखा दिया आने वाले समय में जब 2027 में मिल्कीपुर उपचुनाव होने जा रहा है मैं पूरे दावे के साथ कह सकता मिल्कीपुर विधानसभा हम लोग रिकॉर्ड वोट से वहां की जनता के आशीर्वाद से जीतेंगे यह मैं यहां पर का करके जा रहा हूं अभी दिल्ली का विधानसभा हो रहा है दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी इस बार कमल खिलाने जा रहा है झूठ की राजनीति ज्यादा दिन नहीं टिकती है गुमराह करके अब वह फैला करके गलत चीज समझ में जानकारी दे करके एक बार कहीं कोई फायदा पा सकता है लेकिन बार-बार फायदा नहीं मिलता है इस बार दिल्ली में भी हमारे प्रधानमंत्री जी ने क्या कहा है आपके अभी तमाम रिश्तेदार नातेदार दिल्ली रहते होंगे फोन करना इस बार कमल का बटन दबाना है क्योंकि अगर दिल्ली को भारत की राजधानी है विश्व के सभी राजधानियां से बेहतर राजधानी अगर कोई बना सकता है तो भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बन सकती है।

गांधी मैदान में कार्यकर्ता सामान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज कुंभ को लेकर भी अखिलेश यादव और राहुल गांधी को निशाने पर लेटे हुए कहा की हम प्रयागराज का कुंभ कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी कह रहे हैं कि वहां कुंभ में व्यवस्था नहीं है अखिलेश यादव जी 2013 में आप ही मुख्यमंत्री थे उसे समय भी वहां कुंभ हुआ था आपने तो अपने चाचा मोहम्मद आजम खान को कुंभ की बागडोर सौंप दी थी वाहन दुर्घटना हो गई थी कितने लोग मारे गए थे भूल गए हो मैं याद दिला रहा हूं हमने 2019 का अर्धकुम्भ किया 24 करोड़ लोग आए किसी को खरोच भी नहीं आई इतना दिव्य भव्य सुरक्षित सफल कुंभ संपन्न हुआ और 2025 के महाकुम्भ में सरकार की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं की गईं  लेकिन आपको अगर याद हो देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसा हो और वह कुम्भ स्न्नान करने के लिए आते है और स्नान करने के बाद किन्हें सम्मान देते हैं जो कुम्भ मेले की सफाई करने वाले कर्मचारी थे,उनको कुर्सी पर बैठाकर स्वयं जमीन पर बैठकर उनके चरण धोकर के उनको सम्मान देने का काम करते हैं ये अखिलेश जी आप नहीं कर सकते आपका दोस्त राहुल गांधी भी नहीं कर सकते ये मोदी जी ही कर सकते हैं श्रमिको का सम्मान गरीबों का सम्मान माताओं का सम्मान तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का काम ये कौन कर सकता है ये मोदी जी ही कर सकते हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.