Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 08 January 2025

पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के दो हजार मांगे, न दिए तो पति का ही बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र

पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के दो हजार मांगे, न दिए तो पति का ही बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने गए युवक से ग्राम सचिव ने दो हजार रुपये मांगे। रुपये देने से मना कर दिया तो पत्नी की जगह युवक का ही मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया। मामला डीएम तक पहुंचा तो महिला ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। युवक को पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा गया है।




वीओ -- कोथावां के अटवा गांव निवासी विश्वनाथ की पत्नी शांती देवी का निधन 19 दिसंबर 2024 को हो गया था। विश्वनाथ के मुताबिक पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वह ग्राम सचिव सरिता देवी के पास गए थे। आरोप है कि पहले तो ग्राम सचिव उन्हें दो दिन तक टालती रहीं। इसके बाद 2000 रुपये मांगे।रुपये न देने पर 27 दिसंबर से तीन जनवरी तक दौड़ाती रहीं। तीन जनवरी को विश्वनाथ को उसकी पत्नी शांती देवी की जगह उसका ही मृत्यु प्रमाण पत्र थमा दिया। मौके पर तो उसने मृत्यु प्रमाण पत्र देखा नहीं, लेकिन घर पहुंचा तो वह खुद भी चकरा गया।

मंगलवार को दोपहर में लगभग दो बजे वह जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के पास पहुंचे। प्रार्थनापत्र देकर समस्या बताई। कहा कि पत्नी का प्रमाण पत्र लेने गए थे। 2000 रुपये नहीं दिए तो उनका ही मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया।खास बात यह कि सरिता ने मृत्यु प्रमाण पत्र पर खुद के हस्ताक्षर नहीं किए बल्कि डेढ़ माह पहले स्थानांतरित हो चुके ग्राम सचिव धर्मवीर गौतम के हस्ताक्षर कर दिए। पूरे मामले पर डीएम ने सख्त रुख दिखाया। रात के आठ बजते-बजते कोथावां के खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र अटवा पहुंचे और विश्वनाथ को उसकी पत्नी शांती देवी का मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा।डीएम के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने ग्राम सचिव सरिता देवी को निलंबित कर दिया है। ग्राम सचिव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।


© Media Writers. All Rights Reserved.