हरदोई में आधी रात बजा बैंक का सायरन मचा हड़कंप, आनन फानन में पहुंची पुलिस
हरदोई में आधी रात बजा बैंक का सायरन मचा हड़कंप, आनन फानन में पहुंची पुलिस
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में अचानक बजा बैंक का सायरन, सूचना मिलने पर आनन फानन में पहुंची पुलिस, मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सायरन बजने की सूचना बैंक कर्मियों को दी जिसके बाद बैंक कर्मी भी मौके पर पहुंचे और सायरन को बंद कराया, टेक्निकल खराबी के कारण अचानक बजा बैंक का सायरन, हरदोई कोतवाली शहर के गांधी भवन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे बजा सायरन
हरदोई में आधी रात एक बैंक का सायरन अचानक बजने लगा। आपात स्थित भांप कर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सूचना पर बैंक कर्मचारी भी आ गए। इलाके में हड़कंप की स्थित देखने को मिली, इसके बाद तफ्तीश शुरू हुई तो पाया गया कि टेक्निकल खराबी की वजह से अलार्म बोलने लगा था। जिसके बाद बैंक कर्मियों ने अलार्म को बंद कराया है।
कोतवाली शहर इलाके के गांधी भवन के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मंगलवार को आधी रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लगा इमरजेंसी अलार्म अचानक बोलने लगा। स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची, लेकिन उसको कुछ संदिग्ध नहीं मिला। कुछ ही देर में बैंक के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तफ्तीश शुरू हुई तो पता चला कि बैंक के इमरजेंसी अलार्म में टेक्निकल खराबी आए गई थी। जिसकी वजह से वो अचानक बोलने लगा। जिसके बाद अलार्म को बंद कराया गया है क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस गस्त कर रही थी उसी समय गांधी भवन के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा है जहां अचानक आलार्म बोलने लगा था जिस पर बैंक मैनेजर को सूचना दी गई मोके पर बैंक कर्मचारी आये बैंक को खुलवाकर पुरी चेकिंग की गई जिसमे निष्कर्ष निकला टेक्निकल खराबी की वजह से ऐसा हुआ था। उसके बाद राहात की सांस ली गई