हरदोई में कोहरे का सितम जारी,चारों तरफ फैली कोहरे की घनी चादर,
हरदोई ब्रेकिंग
हरदोई में कोहरे का सितम जारी,चारों तरफ फैली कोहरे की घनी चादर,विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर, कोल्ड विंड 4 किलोमीटर/प्रति घंटा, ठंड से बचने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर यात्री आग का ले रहे सहारा,मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी तक कोहरा छाए रहने व 11 जनवरी तक बारिश के आसार।