Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 06 January 2025

हरदोई के आदमपुर गांव में निकला तेंदुआ, ग्रामीणों को देख पेड़ पर चढ़ा, जिम्मेदारों ने नहीं उठाए फोन तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, सुरक्षा की गुहार

हरदोई के आदमपुर गांव में निकला तेंदुआ, ग्रामीणों को देख पेड़ पर चढ़ा,  जिम्मेदारों ने नहीं उठाए फोन तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, सुरक्षा की गुहार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में टड़ियावां थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में रविवार की शाम एक तेंदुआ दिखाई दिया, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। तेंदुआ दिखाई देने के बाद से ग्रामीणों में खौफ है और वे सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, तेंदुआ को देखने के बाद गांववासियों ने वन विभाग के डीएफओ से संपर्क किया, लेकिन उनका फोन बंद था। इसके बाद, ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और अधिकारियों से तेंदुए को पकड़ने की मांग की।


ग्रामीणों का कहना है कि जब वे खेतों से लौट रहे थे, तब एक जंगली जानवर द्वारा कई कुत्तों पर हमला किया जा रहा था। बाद में जब उन्होंने ध्यान से देखा तो वह तेंदुआ था। शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हुए और तेंदुआ डरकर एक पेड़ पर चढ़ बैठा। इस दौरान, क्षेत्रीय पुलिस और 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं, जिला अधिकारी को भी इस घटना की सूचना दी गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी।


ग्रामीणों ने वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह तराई क्षेत्र है और यहां गोमती नदी भी कुछ दूरी पर बहती है, जिससे जंगली जानवरों का आना आम बात है। इससे पहले भी भेड़िये और मगरमच्छ के आने की खबरें मिल चुकी हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।


ग्रामीणों का कहना है कि अब तेंदुए के डर से वे रात में घर से बाहर निकलने में भी डरते हैं। वे डीएम और डीएफओ से तेंदुए को जल्द पकड़े जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि उनका जीवन सुरक्षित हो सके।

© Media Writers. All Rights Reserved.