श्रीश चन्द्र मेमोरियल प्रादेशिक #हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज खेले गए 4 मैच
श्रीश चन्द्र मेमोरियल प्रादेशिक #हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज खेले गए 4 मैच
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।स्थानीय आर .आर. इंटर कॉलेज के खेल मैदान में श्रीश चन्द्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज कुल चार मैच खेले गए। पहला मैच गोला एवं लखनऊ के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ ने गोला को 2-0 के अंतर से हराया। दूसरा मैच रायबरेली एवं बनारस के मध्य खेला गया, जिसमें बनारस हॉस्टल ने रायबरेली को 4-1 के अंतर हराया। तीसरा मैच श्रीश चंद हॉकी अकादमी हरदोई और बाराबंकी के मध्य खेला गया, जिसमें बाबू श्रीश चंद्र की अकादमी ने 3-1 के अंतर से बाराबंकी को हराया। चौथा मैच प्रयागराज एवं पीलीभीत के मध्य खेला गया, जिसमें प्रयागराज ने पीलीभीत को 5-3 के अंतर से हराया। असुनील गुप्ता, ब्रजेश कुमार, दुर्गा प्रसाद, अहसान ने अंपायरिंग की।
मैच के दौरान डॉक्टर रमेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सुखसागर मिश्रा, योगेंद्र दत्त मिश्रा, राघवेंद्र नाथ मिश्रा, गोविंद नानवानी, राम प्रकाश शुक्ला, महेंद्र सिंह, श्याम नारायण त्रिवेदी, शैलेश सिंह, अब्दुल गफ्फार, संदेश श्रीवास्तव, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। यह टूर्नामेंट 4 जनवरी से 9 जनवरी तक चलेगा। यह जानकारी श्रीश चंद्र अग्रवाल हॉकी अकादमी के मैनेजर अजय प्रताप सिंह तेगू दी।