Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 05 January 2025

कछौना नगर में हुई चोरी की बड़ी वारदात, घटना को लेकर पूरे नगरवासियों/व्यापारियों में दहशत व असुरक्षा का माहौल

कछौना नगर में हुई चोरी की बड़ी वारदात, घटना को लेकर पूरे नगरवासियों/व्यापारियों में दहशत व असुरक्षा का माहौल


हरदोई। कछौना नगर के स्टेशन रोड नहर कोठी के सामने स्थित रामशंकर गुप्ता के प्रतिष्ठान विशाल वस्त्रालय व ज्वैलर्स की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम, लाखों रुपये की ज्वैलरी व लगभग 2 लाख रूपये नकदी को किया पार, अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गये, मौके पर एडिशनल एसपी, सीओ व थाना प्रभारी मौजूद, पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, चोरी की बड़ी वारदात को लेकर नगरवासियों व व्यापारियों में असुरक्षा की भावना व दहशत का माहौल है।

© Media Writers. All Rights Reserved.