Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 05 January 2025

सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर एलआईसी ऑफिस और कोतवाली के बीच रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंदा डाला। जिससे बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक को घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया जो खतरे से बाहर है।

जनपद उन्नाव के आवास विकास का रहने वाला सुमित (30) अपनी पत्नी संगीता कुमारी (26) के साथ रामपुर में अपने भांजे विराट के जन्मदिन में शामिल होने गया था। सुमित के अनुसार जन्मदिन पार्टी के दौरान आपस में कुछ बातचीत हो गई जिससे नाराज होकर वह बाइक से अपनी पत्नी संगीता कुमारी और दूसरे भांजे लकी (19) के साथ बाइक से अपने घर के लिए निकल लिया।

 रविवार की सुबह वह जैसे ही एलआईसी और कोतवाली के बीच में पहुंचा। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे लकी और संगीता कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित घायल हो गया। पुलिस की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने लकी और संगीता को मृत घोषित कर दिया। सुमित के मामूली चोटें आईं है। सूचना पाकर उन्नाव से सुमित के परिजन भी आ गए हैं। वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।

© Media Writers. All Rights Reserved.