Today is 2025/04/05

251 कलशों के साथ निकाली गई शोभा यात्रा,भागवत कथा प्रारंभ

251 कलशों के साथ निकाली गई शोभा यात्रा,भागवत कथा प्रारंभ

मिडिया रायटर्स रिपोर्ट/ऋषिकान्त मिश्र

पिहानी(हरदोई)। जनपद के ब्लाक पिहानी में डाक बंगला चुंगी पर स्वास्तिक ज्ञानोदय विद्यालय में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा वाचन को लेकर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ कस्बे के प्रसिद्ध शिव मंदिर भूरेश्वर महादेव मंदिर से हुआ। भागवताचार्य कथा व्यास हितेश महाराज ने मंत्रोउच्चारण कर माहौल भक्ति में कर दिया। ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई तुषार बाजपेई अंकुर बाजपेई नवनीत वाजपेई पियूष शुक्ला पंकज शुक्ला अंबुज शुक्ला चंद्रनाथ शुक्ला नीरज शुक्ला अशोक शुक्ला आनंद शुक्ला पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप मिश्रा प्रधान बबलू लूंगी विजया अवस्थी अशोक अवस्थी आदि लोगों ने कलश यात्रा की व्यवस्था देखी। सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त निरीक्षक संजय कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ कलश यात्रा के साथ मौजूद रहे। कथा वाचक पंडित हितेश जी महाराज के मंत्र उच्चारण यह विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंदिर प्रांगण में 251 कलश में अमृत जल भरा गया। इन कलशों को नए-नए परिधानों में सजी महिलाओं ने सिर पर धारण किया, जिसके बाद यात्रा रवाना हुई। भागवत पुस्तिका को सिर पर धारण कर श्रद्धालु यात्रा में आगे आगे चल रहे थे। भागवत कथा आज से प्रारंभ होगी जो कि 10जनवरी को भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा, इसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.