सात माह पहले सात जन्म साथ निभाने की खाई थी कसम 7 माह में ही आत्महत्या कर छोड़ दिया साथ
सात माह पहले सात जन्म साथ निभाने की खाई थी कसम 7 माह में ही आत्महत्या कर छोड़ दिया साथ
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरचा गांव में मां से मोबाइल पर बात करने के बाद नवविवाहिता ने दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मां से बातचीत के दौरान विवाहिता ने कहा था कि तुम फोन मत किया करो, तुम्हारे बात करने से घर में क्लेश होता है। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर निवासी 23 वर्षीय राधिका ने प्रेम प्रसंग में हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरचा गांव निवासी मोहित सिंह से 9 मार्च 2024 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 4 जुलाई को परिवार की सहमति से दोनों की शादी हुई थी और दोनों ने एक दूसरे का साथ सात जन्मों तक निभाने की कसम खाते हुए अग्नि के सात फेरे लिए थे लेकिन 7 माह में ही राधिका ने साथ छोड़ दिया और खुदकुशी कर ली, राधिका ने बृहस्पतिवार रात ससुराल में ही दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले राधिका ने मां को फोन किया और फोन न करने की बात कही और उसके बाद उसका फोन बंद हो गया और उसका शव फांसी पर झूलता हुआ मिला, हालांकि राधिका के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है और ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मुर्चा गांव निवासी मोहित सिंह की 23 वर्षीय पत्नी राधिका चौहान ने बीती रात घर के अंदर कमरे में दुपट्टे से छत के पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है मृतका की शादी करीब छह माह पूर्व 4 जुलाई को हुई थी। पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव निवासी मृतका के भाई अभिषेक पुत्र गदुलें उर्फ प्रमोद ने मृतका के पति मोहित सिंह, ससुर रामनिवास,सास सरोजनी समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज में सोने की चेन की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया घटना की तहरीर दी गई है। मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।