Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 02 January 2025

गरीब की रोटी, संस्था ने जरूरतमंदों को वितरित किया भोजन

गरीब की रोटी, संस्था ने जरूरतमंदों को वितरित किया भोजन

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई बीते बुधवार को नगर से एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी उस समय सामने आई थी जब पता चला था कि गरीब की रोटी संस्था अब फिर से जरूरतमंदों की मदद करना शुरू करेगी। विगत कई वर्षों से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जानी जाने वाली सामाजिक संस्था गरीब की रोटी ने आज एक बार फिर नगर के बस अड्डे, रेलवे स्टेशन जिला अस्पताल सहित आदि स्थानों पर गरीब जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। गरीब की रोटी संस्था सामाजिक कार्यों के लिए पूरे जिले में प्रसिद्ध है।

संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी आरिफ खान शानू ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर उन्होंने गरीब की रोटी संस्था को फिर से सक्रिय रूप से चलाने का संकल्प लिया था जिसके चलते आज गरीबों को निशुल्क भोजन वितरित किया गया है और रात में कंबल वितरण भी संस्था द्वारा किया जाएगा।

© Media Writers. All Rights Reserved.