हरदोई पहुंचे मंत्री असीम अरुण का अखिलेश पर पलटवार*
ब्रेकिंग हरदोई
*हरदोई पहुंचे मंत्री असीम अरुण का अखिलेश पर पलटवार*
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान भाजपा सरकार नाम पहले लिखती है और काम बाद में करती है
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश के बयान पर किया पलटवार कहा अखिलेश यादव जी भूल रहे हैं उनके कार्यकाल में जो कुंभ हुआ था उसमें भीषण दुर्घटना हुई थी डेढ़ दर्जन के करीब लोग मारे गए थे भगदड़ के कारण उस अवस्था को याद करें
समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जी का यह तरीका बन गया है हर चीज की आलोचना करना *मंत्री असीम अरुण*