Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 02 January 2025

हरदोई में साइबर अपराधों को लेकर पुलिस सक्रिय, 40 लोगो के 32 लाख से अधिक रुपयों की कराई वापसी

हरदोई में साइबर अपराधों को लेकर पुलिस सक्रिय, 40 लोगो के 32 लाख से अधिक रुपयों की कराई वापसी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई में साइबर अपराधियों द्वारा की जा रही ऑनलाइन ठगी के मामलों में पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई धोखाधड़ी की घटनाओं के बाद साइबर थाने की टीम को इन मामलों में सक्रिय रूप से लगाया गया था। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप पुलिस ने 40 ठगी पीड़ितों का पैसा वापस कराया है, जिनमें कुल 32.28 लाख रुपये की राशि शामिल है।

 एसपी नीरज जादौन ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन ठगी के कुल 10 मामले साइबर क्राइम थाने में दर्ज थे, जबकि अन्य मामले कोतवाली शहर के 15, पाली में 1, शाहबाद में 3, टड़ियावां में 3,, कोतवाली देहात में 2, बिलग्राम 1, बेहतागोकुल 1, हरियावां 1, मझिला 1 और लोनार थानों में 2 मामले दर्ज थे। इन सभी मामलों में पुलिस ने ठगी के शिकार हुए लोगों को उनकी पूरी धनराशि वापस दिलवाने में सफलता प्राप्त की है।

ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ने के कारण पुलिस ने साइबर अपराधियों पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई में न केवल पीड़ितों का पैसा वापस कराया गया, बल्कि साइबर अपराधियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए भी पुलिस ने कई कदम उठाए हैं। एसपी जादौन ने कहा कि पुलिस विभाग इस तरह के मामलों को गंभीरता से ले रहा है और भविष्य में साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा। पुलिस की इस सफलता से जनपद में ऑनलाइन ठगी से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है, और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इससे साइबर अपराध में कमी आएगी।

© Media Writers. All Rights Reserved.