Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 27 December 2024

हरदोई में आयोजित हुई खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या,आल्हा भजन गायिका संजू बघेल के भजनों पर झूमे भक्त

हरदोई में आयोजित हुई खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या,आल्हा भजन गायिका संजू बघेल के भजनों पर झूमे भक्त

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में सांडी रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने कृष्ण प्रिया भवन पर आयोजित बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या में भजन गाने पहुंची मध्य प्रदेश के जबलपुर की मशहूर आल्हा भजन गायिका संजू बघेल, देर रात तक चले बाबा श्याम के भजन संध्या में मशहूर आल्हा भजन गायिका संजो बघेल के भजनों पर भक्त झूमते नजर आए इस दौरान बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार भी सजाया गया था जिसमें बाबा खाटू श्याम को छप्पन भोग का भोग भी लगाया गया था, बता दे की मां किशोरी इलेक्ट्रॉनिक्स के कर्ताधर्ता एडवोकेट राजीव मिश्रा द्वारा सात दिवसीय भागवत पाठ का आयोजन कराया जा रहा है, इस दौरान उनके द्वारा बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें भजन सुनाने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर की मशहूर आल्हा भजन गायिका संजो बघेल पहुंची थी जिन्होंने बाबा खाटू श्याम के भजनों को सुनाया वही अपनी चिर परिचित शैली आल्हा भजन के द्वारा भी लोगों से खूब तालियां बजवाई इस दौरान बाबा खाटू श्याम के भक्त झूमते नजर आए, वही बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार भी सजाया गया था जहां पर बाबा खाटू श्याम का छप्पन भोग भी लगाया गया था इस दौरान डॉक्टर अरुण मिश्रा, डॉक्टर शिक्षा मिश्रा, एडवोकेट राजीव मिश्रा, प्रिया मिश्रा, ऋषिकांत मिश्रा, हर्ष राज सिंह राहुल, आशीष मिश्रा, आदित्य, आनंद मिश्रा सहित तमाम भक्त बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या में शामिल हुए।

© Media Writers. All Rights Reserved.