हरदोई में पोकलैंड मशीन की चपेट में आकर साइकिल सवार किशोर की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम, घर का था इकलौता चिराग,सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के मिरगावां गांव की घटना
हरदोई में पोकलैंड मशीन की चपेट में आकर साइकिल सवार किशोर की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम, घर का था इकलौता चिराग,सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के मिरगावां गांव की घटना
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के मिरगावां गांव के पास नाले में हो रही खुदाई को देखने जा रहा साइकिल सवार किशोर पोकलैंड मशीन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि पोकलैंड मशीन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं परिजनों ने ग्रामीण के साथ मिलकर हंगामा कर दिया, हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कर दिया है।
सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के मिरगावां गांव के रामफेरे कश्यप का 15 वर्षीय पुत्र सूरज खेत से चारा लेकर घर आया और घर से साइकिल पर सवार होकर गांव के चार-पांच बच्चों के साथ गांव के पास नाले में हो रही खुदाई को देखने चला गया। बताते हैं कि घर से जाते समय साइकिल से सूरज खनन कार्य में लगी एक पोकलैंड मशीन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर उसके साथ मौजूद बच्चे भाग कर गांव आए और उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, सूरज के शव को देखते ही पर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी सवायजपुर कोतवाली पुलिस को हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। उधर घटना के बाद पोकलैंड मशीन चालक मौके से फरार हो गया। सवायजपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।