Today is 2025/04/17
राज्य / हरदोई / 06 April 2024

ट्रैक्टर ट्राली लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा घटना में शामिल चार साथी लुटेरों को किया गिरफ्तार तीन साथी अभी भी फरार

 ट्रैक्टर ट्राली लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा घटना में शामिल चार साथी लुटेरों को किया गिरफ्तार तीन साथी अभी भी फरार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/अनुराग दीक्षित 

पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर चीनी मिल गेट पर विगत दिनों हुई ट्रैक्टर ट्राली लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस ने जनपद फर्रुखाबाद निवासी चार साथी लुटेरों को सरसई जनपद सीमा से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है जबकि उनके तीन साथी अभी भी फरार चल रहे हैं

फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर थाना अंतर्गत गडरिया किचन गांव निवासी अजय कुमार रैदास पुत्र रामस्वरूप विगत 29 मार्च के शाम को अपने ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर रूपापुर चीनी मिल आया था भतीजा रवि पुत्र सर्वेश वी भांजा गौतम पुत्र वीरपाल भी उसके साथ आए थे अजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था की गाने की तौल होने के बाद वह तीनों लोग अपनी ट्राली में सो गए इस बीच 30 मार्च की सुबह 3:00 बजे वहां 8 अज्ञात बदमाश पहुंचे बदमाशों ने पहले तो तीनों को तमंचे की बट से पीटा, उसके बाद मोबाइल पांच सौ रुपए छीन कर उन्हें ट्राली से नीचे फेंक दिया बदमाश ट्रैक्टर ट्राली लूट कर भाग गए चीनी मिल गेट पर हुई लूट की घटना का पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया था पाली थाना पुलिस ने विगत 30 मार्च को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की थी पाली थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया की पुलिस टीम ने सरसई जनपद सीमा से सत्येंद्र सिंह पुत्र धनपाल सिंह धर्मेंद्र सिंह धर्मेंद्र सिंह पुत्रगण सूबेदार सिंह मानसिंह पुत्र सियाराम यादव सर्व निवासी ग्राम लोहा पानी थाना मऊ दरवाजा जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया है जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया ट्रैक्टर बरामद किया है उपरोक्त बदमाशों के विरुद्ध जनपद फर्रुखाबाद में चोरी धोखाधड़ी बलवा शास्त्र अधिनियम आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं इनके तीन साथी अभी भी फरार चल रहे हैं जिनकी सर गर्मी से तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा


© Media Writers. All Rights Reserved.