Today is 2025/07/19
राज्य / हरदोई / 06 April 2024

पुलिस ने झोपड़ी में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की कार्रवाई, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 पुलिस ने झोपड़ी में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की कार्रवाई, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।अरवल पुलिस ने झोपड़ी से अवैध सशस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है जहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध हथियार अर्ध निर्मित हथियार एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए।पुलिस ने शस्त्र निर्माण कर रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के उद्देश्य से पुलिस ने यह कार्यवाई की है।

एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अरवल क्षेत्र के कढ़िलेपुरवा  गांव के पास एक झोपड़ी से पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है। जिसमें अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए अभियुक्त ब्रजकिशोर पुत्र गौतम निवासी ग्राम कढ़िलेपुरवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस टीम ने एक देशी बंदूक 12 बोर, दो देसी तमंचा 315 बोर एवम् दो देशी तमंचा 12 बोर, एक देशी तमंचा 38 बोर के अलावा बड़ी मात्रा में अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह इन हथियारों को कन्नौज सहित आसपास के जिलों में बिक्री करता है 

एसपी ने बताया कि अभियुक्त ब्रजकिशोर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामचंद शर्मा ट्रेनी  उपनिरीक्षक नीरज कुमार हमराह कांस्टेबल विशाल सिंह कुशल कुमार, रितेश कुमार, विकाश चित्तौड़िया, रईस अहमद शामिल है।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.