Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 21 December 2024

महंगे इलाज के लिए अब बड़े शहरों का नहीं करना होगा रुख, हरदोई में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मेडिकल क्षेत्र की बदली सीरत

महंगे इलाज के लिए अब बड़े शहरों का नहीं करना होगा रुख, हरदोई में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मेडिकल क्षेत्र की बदली सीरत

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।मेडिकल कॉलेज की नींव के बाद जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टर हरदोई में सुविधाओं के अभाव के बावजूद अपनी काबिलियत के दम पर मरीजों को स्वस्थ्य कर रहे है, वह भी लखनऊ जैसे बड़े शहरों में इलाज में खर्च होने वाले पैसों की आधे से भी कम पर...


*कूल्हे का हुआ सफल प्रत्यारोपण*


मेडिकल कॉलेज के अर्थों सर्जन डॉक्टर ब्रह्मप्रकाश ने मरीज के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया। आपको बता दे हिप और नी  (कूल्हा और घुटना) रिप्लेसमेंट बड़ा ऑपरेशन माना जाता है। जिसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ एक विशेषज्ञ टीम की दरकार होती है। ऐसे ऑपरेशन के लिए मरीजों को अब तक लखनऊ और दिल्ली का रुख करना पड़ता था। पर अब ऐसा नहीं है। हरदोई जनपद की मेडिकल फील्ड में यह एक बड़ी खबर है।

अर्थों सर्जन डॉक्टर ब्रह्मप्रकाश का कहना है कि मरीज शिववती पत्नी रामदत्त के कूल्हे ही हड्डी एक हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। मरीज की कूल्हे ही हड्डी का सफल ऑपरेशन होने के बाद तीन दिन के अंदर बिस्तर से चलना शुरू कर दिया गया।

© Media Writers. All Rights Reserved.