Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 20 December 2024

हरदोई पुलिस ने गोल्डी बरार के नाम से भाजपा एमएलसी के बेटे को फोन पर धमकी देने वाले युवक गोल्डी पटेल को किया गिरफ्तार

हरदोई पुलिस ने गोल्डी बरार के नाम से भाजपा एमएलसी के बेटे को फोन पर धमकी देने वाले युवक गोल्डी पटेल को किया गिरफ्तार


हरदोई। भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे को फोन पर धमकी मामले में पुलिस ने वाराणसी से एक युवक को गिरफ्तार किया है।विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल के बेटे को गोल्डी बरार नाम से एक व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी थी फोन करने वाले शख्स ने अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी भरे लहजे में एमएलसी से बात करने के लिए कहा था।एमएलसी के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया तो हरकत में आई पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया।युवक वाराणसी का रहने वाला है फिलहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कार्रवाई में जुटी है। 

हरदोई जिले की कछौना थाना पुलिस के पहरे में खड़े इस शख्स का नाम गोल्डी पटेल पुत्र दयाराम पटेल है यह युवक वाराणसी जिले के सवाईपुर थाना शिवपुर का रहने वाला है।पुलिस ने इसे बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।दरअसल एमएलसी के बेटे संचित अग्रवाल ने मंगलवार को थाना कछौना पुलिस से शिकायत की थी कि  लगभग 12 बजकर 32 मिनट पर एक शख्स ने मेरे मोबाइल फोन पर फोन किया,फोन करने वाले ने मुझसे फोन पर कहा मैं गोल्डी बरार बोल रहा हूँ गोल्डी बरार ने मुझसे अपशब्द का प्रयोग करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि विधायक से बात करा तब मेरे द्वारा फोन काट दिया गया।पुलिस ने एमएलसी के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और हरकत में आई तो धमकी देने वाले नंबर की लोकेशन वाराणसी में मिली।जिसके बाद पुलिस ने वाराणसी से दीपक पटेल को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई में जुटी है।

© Media Writers. All Rights Reserved.