छत से पत्थर फेंकते वीडियो हुआ वायरल
छत से पत्थर फेंकते वीडियो हुआ वायरल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।पाली थाना क्षेत्र के भैंसीपुर गांव में एक व्यक्ति का छत से पत्थर फेंकते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना के पीड़ित ने बताया कि आरोपी द्वारा कुछ दिन पूर्व उसके पिता के साथ मारपीट की गई थी और अब आरोपी उसका जीना मुश्किल किए है।
पाली थाना क्षेत्र के भैंसीपुर गांव निवासी अनुज शुक्ला पुत्र रामनारायण शुक्ला बताया गांव निवासी रामभक्त शुक्ला उर्फ पिंटू उससे रंजिश मानता है, सोमवार को रामभक्त शुक्ला ने उससे मारपीट की। जिसको लेकर उसने डायल 112 पुलिस को फोन किया, पुलिस समझा बुझा कर चली गई। मंगलवार शाम को रामभक्त शुक्ला ने अपनी छत से उस पर पथराव किया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। अनुज शुक्ला ने बताया कि आरोपी रामभक्त शुक्ला ने कुछ दिन पूर्व उसके पिता से भी मारपीट की थी। राम भक्तशुक्ला द्वारा छत से पत्थर फेंकने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।