हरदोई में रात अस्पताल पहुंची महिला आयोग की सदस्य, मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण, महिला अस्पताल का गेट न खुलने पर कहा अगली दफा धरने पर बैठूंगी
हरदोई में रात अस्पताल पहुंची महिला आयोग की सदस्य, मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण, महिला अस्पताल का गेट न खुलने पर कहा अगली दफा धरने पर बैठूंगी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में रात महिला आयोग की सदस्य मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां उन्होंने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। महिला आयोग की सदस्य के पहुंचने पर महिला अस्पताल का गेट न खुलने से उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। जिसके बाद वह पुरुष हॉस्पिटल से होते हुए महिला अस्पताल में अंदर दाखिल हुई। इसके बाद उन्होंने महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लौटते वक्त उन्होंने महिला अस्पताल के सीएमएस से गेट न खुलने की वजह जानी और साथ ही यह हिदायत भी दी, कि अगली दफा उनके आने पर अगर महिला अस्पताल का गेट न खुला तो गेट के बाहर ही धरने पर बैठ जाएगी।
वीओ -- राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी आज मेडिकल कालेज के महिला अस्पताल पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जब उनसे महिला अस्पताल के बंद गेट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगली बार जब मैं आऊंगी तब तक गेट खुल जायेगा। गेट के संदर्भ में जब राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सीएमएस सुबोध कुमार सिंह से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों के कारण गेट को बंद किया गया है, सीएमएस के इस जवाब पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने कहा कि अगली बार जब मैं आऊं तब तक गेट खुलवा दीजिएगा। इस दौरान उन्होंने सीएमएस से कहा कि अगर तब भी गेट नहीं खुला तो मैं खुद गेट पर ही धरने पर बैठ जाऊंगी।