गेमिंग एप से राजकुमार ने जीता 3 करोड़ रुपए, बधाई देने वालों का लगा तांता
गेमिंग एप से राजकुमार ने जीता 3 करोड़ रुपए, बधाई देने वालों का लगा तांता
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। समय कब बदल जाए इसका किसी को पता नहीं रहता है इसका उदाहरण हरदोई जिले में आज उसे वक्त देखने को मिला जब प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाला व्यक्ति अचानक करोड़पति बन गया। हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौहान थोक निवासी राजकुमार एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। इस कंपनी के एक साथी ने उनका एक रुपया गेमिंग एप में लगा दिया।
तीन घंटे के बाद उनके मोबाइल पर जो संदेश आया उसे सभी के होश उड़ गए। कंपनी से आए संदेश में राजकुमार को तीन करोड़ रुपए की धनराशि का विजेता बताया गया। तीन करोड़ रुपए की धनराशि नियम शर्तों के साथ उनके खाते में आने पर बधाई देने वालों का उनके यहां तांता लगा हुआ है। बाबा नीम करोली के भक्त राजकुमार इसे ईश्वर की इच्छा बताते हैं। अचानक एक व्यक्ति के कुछ ही घंटे में करोड़पति बन जाने की खबर पूरे जिले में जंगल में आग की तरह फैली हुई है।