पुलिस अधीक्षक 11 vs अपर पुलिस अधीक्षक 11 के बीच खेला गया क्रिकेट मैच
पुलिस अधीक्षक 11 vs अपर पुलिस अधीक्षक 11 के बीच खेला गया क्रिकेट मैच
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।आज स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक 11 vs अपर पुलिस अधीक्षक 11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया । मैच में टॉस पुलिस अधीक्षक 11 ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक 11 ने निर्धारित 16 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया । पुलिस अधीक्षक 11 की तरफ से सी. ओ . सिटी अंकित मिश्रा ने 63 , अक्षय 53 रन, स्टेनो अमन 14 रन, आदित्य 10 रन , पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन 6 रन तथा सी.ओ. हरियावां संतोष ने 1रन का योगदान किया ।अपर पुलिस अधीक्षक 11 की तरफ से कुलदीप ने 2 विकेट, अंकुर व शिशिर शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए ।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अपर पुलिस अधीक्षक 11 की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 ही बना सकी इस प्रकार इस रोमांचक मैच में पुलिस अधीक्षक 11 एक रन से विजई रही ।
अपर पुलिस अधीक्षक 11 की तरफ से दिलीप 55 रन, मोहित 46 ,प्रिंस 32 , शिशिर शुक्ला 9 रन व कुलदीप ने 3 रन बनाए । वहीं पुलिस अधीक्षक 11 की तरफ से आदित्य 3 विकेट, चेतन - प्रशांत व कटारा ने एक विकेट लिया। व एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। पुलिस अधीक्षक 11 ने इस मैच में शानदार 1 रन से जीत दर्ज की ।
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच सी. ओ. सिटी अंकित मिश्रा रहे जिन्होंने 4 चौके व 2 छक्के की मदद से शानदार 63 रन बनाए।
आज के मैच में अंपायरिंग सूर्य प्रताप सिंह व महताब अहमद ने की तथा स्कोरिंग सूरज तिवारी ने की।
आज के मैच के दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा,पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रसाद, सी. ओ. हरियावाँ संतोष कुमार, सी. ओ. सिटी अंकित मिश्रा, स्टेनो पुलिस अधीक्षक अमन, स्टेनो पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी शिशिर शुक्ला, इंस्पेक्टर शाहाबाद निर्भय सिंह, इंस्पेक्टर आईजीआरएस संजय पांडे , चौकी इंचार्ज प्रिंस कुमार हॉकी कोच शशि राठौर, तथा हॉकी सचिव गोपाल मिश्रा आदि मौजूद रहे।यह क्रिकेट मैच इंस्पेक्टर कोतवाली देहात वीरेंद्र कुमार की देख रेख में संपन्न हुआ।