Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 14 December 2024

नारी शक्ति सम्मान को लेकर मिशन शक्ति फेस फाइव के तहत जागरूकता अभियान

नारी शक्ति सम्मान को लेकर मिशन शक्ति फेस फाइव के तहत जागरूकता अभियान

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।कस्बे में बने हामिद अली इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा नारी सम्मान अभियान के तहत छात्राओं की सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तीकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं जागरूक न होने पाने की वजह से कारण सशक्त नही हो पाती हैं इसलिए उन्हें जागरूक होने की अति आवश्यकता है। तभी छात्राएं मानसिक रूप से सशक्त हो पायेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी। 


उपनिरीक्षक दीक्षा यादव ने कॉलेज की छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। 


छात्राओं को 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा तथा 1098 चाइल्ड लाइन के बारे में विधिवत जानकारी दी और इन हेल्पलाइन नम्बरों को अपने फोन व डायरी में दर्ज कर के रखने की सलाह दी। बताया गया कि जब कहीं भी किसी के द्वारा छेड़छाड या कोई अन्य घटना होती है तो उक्त हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन कर स्थिति से अवगत कराकर सुरक्षा प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होने कहा कि अगर किसी छात्रा के साथ किसी भी तरह का अपराध होता है और यदि महिला थाने पर जाने में असमर्थ है तो डायल 112 पर सम्पर्क कर स्थिति से अवगत करा सकती है। इस मौके पर प्रधानाचार्य विवेक कुमार पंकज संजीव कुमार सहायक अध्यापक प्रेम प्रकाश राकेश राजन कुशवाह सुधीर कुमार मिश्रा प्रवीण वाबी जावेद तथा छात्रायें जैनब फरहीन अकांशी तुराब हसन हर्षजीत  मोहम्मद अयान आदि लोग मौजूद।

© Media Writers. All Rights Reserved.