Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 12 December 2024

नाले के निर्माण कार्य को देखने पहुचे डीएम,नाले पे लगे ढक्कन की क्वालटी पर बरसे डीएम,इंजीनियर से बोले आप अपनी रिपोर्ट लगाओ फिर बताता हूं इन सबको इसी नाले में डुबोउंगा अपने आप सही हो जाएंगे--डीएम

नाले के निर्माण कार्य को देखने पहुचे डीएम,नाले पे लगे ढक्कन की क्वालटी पर बरसे डीएम,इंजीनियर से बोले आप अपनी रिपोर्ट लगाओ फिर बताता हूं इन सबको इसी नाले में डुबोउंगा अपने आप सही हो जाएंगे--डीएम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। हरदोई के नघेटा रोड स्थित आवास  विकास में चल रहे नगर पालिका के द्वारा नाले के निर्माण में चल रही लापरवाही पर औचक निरीक्षण पर पहुचे डीएम मंगला प्रसाद सिंह को अचानक काम की गुडवत्ता में ठेकेदार द्वारा बरती जा लापरवाही को देख गुस्सा आ गया , जिसके बाद उन्होंने मौजूद नगर पालिका के EO व इंजीनयर की जमकर क्लास ली। काम की क्वालिटी में सुधार लाने के निर्देश भी दिए।

दरअसल हरदोई के नघेटा रोड स्थित आवास विकास कालोनी में दो महीने से अधिक समय होने के बाद भी, नाले का निर्माण नही हो पाया जबकि 60 दिनों में इस नाले का निर्माण हो जाना चाहिए।पानी का निकास न होने के कारण मेन सड़को पर घरों का पानी इकट्ठा होने लगा , जिसके जानकारी लगते हैं डीएम हरदोई मंगला प्रसाद सिंह अचानक निर्माण कार्य को देखने पहुंचे। नवनिर्मित नालो पर पड़े पत्थरों के ढक्कन को देखते हुए वह संबंधित ठेकेदार को बुलाकर बोले, कि यह ढक्कन कोई छोटा है कोई बड़ा है। बराबर से मिला नहीं सकते थे क्या, यह ढक्कन देखिए खुला हुआ है, ऐसे ढक्कन लगाते हैं आप लोग, आपके घर के सामने लगाया जाए, कैसा महसूस करेंगे आप लोग,डीएम जब आगे बढ़े तो देखा एक घर के सामने के नाले के ऊपर ढक्कन सारे खुले थे, डीएम जब EO नगर पालिका से पूछा ढक्कन क्यों नहीं लगा हुआ है तो नगर पालिका इंजीनियर बोले- मकान के मालिक ने मना कर रखा है। डीएम बोले मना कर दिया तो मान गए ऐसे नाला खुला रहेगा किसी के घर के सामने, इसको ढकवाइए पहले उनको कहने दीजिए

ठेकेदार और इंजीनियर को को नाला दिखाते हुए बोले और यह जितने नाले के ढक्कन हैं उसमें एक भी ढक्कन तुम्हारा सही नहीं है,EO सब उनके खिलाफ कार्रवाई होगी अगर इस तरीके से ढक्कन लगाएंगे। काम की क्वालिटी को प्रभावित करेंगे तो कार्रवाई होगी, अचानक गुस्से में डीएम ने इंजीनयर की तरफ देखते हुए कहा जितने ढक्कन लगे हैं चेक किया आपने ऐसे ढक्कन लगेंगे आप इंजीनियर हैं, ऐसे लगाया जाएगा ऐसे काम कराया जाएगा काम आप लोग।देखिये एक भी ढक्कन ठीक लग रहा है। इंजीनियर बोल प्रॉब्लम है सर तो डीएम बोले प्रॉब्लम है तो क्या देखते हो आप लोग।आधे घण्टे लगता आके देख कर बता देते,मानते तो ठीक है नही अगले दिन नोटिस पकड़ा दिया।तुम अपनी रिपोर्ट लगा दो फिर मै बताता हूं इनको इसी नाले में डुबो दूंगा सही हो जाएंगे ये लोग।इतनी खराब क्वालिटी का लगा रहे है आप लोग, बदनामी कराते है,भाई चैयरमैन साहब ये ठीक बात नही।एक भी ढक्कन बैलेंस नही ऐसे लगेगें ढक्कन ,क्यों ठेकेदार ऐसे ढक्कन लगेंगे इसी को पैसा ले रहे हो।पेमेंट हुआ कि नही, काम ठीक से वरना  कार्रवाई कि जद में आ जाएंगे अलग से,

जिलाधिकारी जब लंबे चौड़े नाले को देखने के लिए आगे बढ़े तो फिनिशिंग ना देखते हुए नाराजगी जाहिर करते हुए बोले की काम में फिनिशिंग क्यों नहीं है तुम्हारी, ऐसा लग रहा है कि तुमने बस लीपा पोती करने की कोशिश की है।इंजीनयर को दिखाते हुए बोले ये टेढ़ा-मेढा क्यों बनवाया है यहाँ से खड़े होकर देखो तुम्हे दिख रहा है सीधा। ठेकेदार डीएम से बोला शटरिंग की वजह से ऐसा हो गया। डीएम मंगला प्रसाद ने कहा शटरिंग लगाना आपका काम है हमें तो अच्छा नाल चाहिए नाले में फिनिशिंग है नहीं ,दिवाले टेढ़ी मेढ़ी अलग से है। ऐसा लग रहा है कि कोई अनट्रेंड आदमी किसी तरह बना गया। ऐसे बनाया जाता है डीएम हरदोई ने eo नगर पालिका की तरफ देखते हुए कहा आप लोग क्या देखते हैं भाई आप आकर देख नहीं सकते हैं।eo बोले कि आये थे तब सामने पानी भरा हुआ था। डीएम ने कहा कि अगर यह सही नहीं बना रहे थे तो आपको नोटिस देनी चाहिए। ब्लैकलिस्टेड कर देते हैं अगली बार के लिए सही हो जाते। पैसा दिया जा रहा है नगर पालिका का पैसा लोगों का पैसा है यह, कम से काम काम में फिनिशिंग तो आए कहीं 3 इंच कर दिया कहीं 4 इंच कर दिया, हर जगह चार इंच चाहिए और फिनिसिंग तो बिल्कुल नही है।

© Media Writers. All Rights Reserved.