ग्राम प्रधान नाबालिग से कारा रहे गली का पुनः निर्माण कार्य
ग्राम प्रधान नाबालिग से कारा रहे गली का पुनः निर्माण कार्य
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
जनपद विकास खंड साण्डी के ग्राम प्रधान पति राम आसरे कश्यप आखिर किसके आदेश पर गांव की ही गली का पुनः निर्माण कार्य नाबालिग बच्चों से करा रहे हैं जबकि यह अपराध की श्रेणी में आता है और बाल श्रम से जुड़े अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 370-374 में जुर्माना और सज़ा का प्रावधान भी है लेकिन फिर भी इनको डर नहीं है न प्रशासन का और न ही कानून का डर है।