Today is 2025/04/07
राज्य / हरदोई / 08 December 2024

श्रीमद भागवत कथा का आयोजन माँ कृष्णप्रिया भवन, मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने वाली गली, साण्डी रोड, हरदोई में गत वर्ष की भांति किया जा रहा है। आप सभी से विनम्र निवेदन है श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करें

श्रीमद भागवत कथा का आयोजन माँ कृष्णप्रिया भवन, मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने वाली गली, साण्डी रोड, हरदोई में गत वर्ष की भांति किया जा रहा है। आप सभी से विनम्र निवेदन है श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करें

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/अनुराग दीक्षित 

हरदोई में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिष्ठित श्रद्धेय रेवा के लाडले संस्कार धानी के सिद्ध संत भागवत प्रवक्ता के रूप में आ रहे है। मां सती शिरोमणि देवी इकनौरा हरपालपुर वाली की प्रेरणा से हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें डॉ. सत्येंद्र स्वरूप शास्त्री के मुख से सात दिवसीय कथा प्रवचन सुनने को मिलेगा। श्रीमद भागवत कथा का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति निम्न कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है। रविवार, 22 दिसंबर 2024 : शोभा यात्रा (श्री रामजानकी मन्दिर से प्रात: 11:00 बजे प्रारम्भ होगी) बैठकी, परीक्षित जन्म,

सोमवार, 23 दिसंबर 2024 : सत्य निरूपण प्रादुर्भाव,

मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 : अनसुईया, ध्रुव एवं प्रहलाद चरित्र,

बुधवार, 25 दिसंबर 2024 : बावन अवतार, राम एवं कृष्ण जन्म,

गुरुवार,26 दिसंबर 2024 : बाल लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, 

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 : कंस वध, रुकमणी विवाह,

शनिवार, 28 दिसंबर 2024 : सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, हवन विसर्जन

रविवार 29 दिसंबर 2024 : ब्राह्मण भोज एवं भंडारा दोपहर 12 बजे से।

नोट- 26 दिसंबर 2024 को 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक बाबा श्याम की भजन संध्या का आयोजन सुनिश्चित हुआ है।

© Media Writers. All Rights Reserved.