टड़ियावां थाना क्षेत्र के टेनी गांव में चकबंदी का विरोध करने वाले ग्रामीणों ने चकबंदी कराने वाले पक्ष के एक परिवार पर ताबड़ तोड हमला
ब्रेकिंग हरदोई
टड़ियावां थाना क्षेत्र के टेनी गांव में चकबंदी का विरोध करने वाले ग्रामीणों ने चकबंदी कराने वाले पक्ष के एक परिवार पर ताबड़ तोड हमला कर दिया। घटना के दौरान सात बाईकों के क्षतिग्रस्त और एक महिला के गहरी चोट होने की खबर प्राप्त हो रही है घर को फूंकने के इरादे से पेट्रोल लेकर जलने की भी प्रयास किए गए लेकिन टड़ियावां पुलिस के तात्पर्य से बड़ी अनहोनी टली जानकारी होते ही पहुंचे एसओ अमित सिंह ने जैसे तैसे मामले पर काबू पाया है। फिलहाल वहां पर लॉ एंड आर्डर स्थित गंभीर बताई जा रही है