एक बार फिर लटकी SDM पर कार्यवाही की तलवार,ADM की जांच के बाद शासन को भेजी गई रिपोर्ट,वर्तमान समय में संडीला में तैनात एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव
एक बार फिर लटकी SDM पर कार्यवाही की तलवार,ADM की जांच के बाद शासन को भेजी गई रिपोर्ट,वर्तमान समय में संडीला में तैनात एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।जनपद में एक बार फिर एक एसडीएम पर कार्यवाही की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। हरदोई में कार्यरत रही तत्कालीन एसडीएम और तत्कालीन तहसीलदार पर हुई कार्रवाई बाद यह दूसरी बार होगा कि किसी एसडीएम पर जनपद में कार्यवाही होगी। हाल ही में वर्तमान समय में संडीला में तैनात एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव परजिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे। जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी को मामले की जांच का जिम्मा सौपा गया था। जांच के दौरान ही एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह कहती सुनाई पड़ रही थी कि मुन्ना बाबू यह क्या कर दिया आपने 10, 20, 50 हज़ार जो लगे उस कागज को हटवाओ। इसके बाद एसडीम फिर सुर्खियों में आई थी और उन पर लगे आरोपों की उनकी ऑडियो से पुष्टि होती हुई भी नजर आ रही थी।हालांकि अब अपर जिला अधिकारी द्वारा की गई जांच में उन पर लगे कुछ आरोप सही पाए गए हैं जिसके बाद अब जिलाधिकारी की ओर से कार्रवाई को लेकर शासन को संस्तुति की गई है। अब देखना होगा कि क्या एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव पर शासन क्या कार्यवाही करता है।