गर्रा नदी के पास दो पक्षों में हुआ विवाद,विवाद बढ़ने पर दबंगों ने लाठी डंडों से किया हमला कर की फायरिंग पांच लोग घायल
गर्रा नदी के पास दो पक्षों में हुआ विवाद,विवाद बढ़ने पर दबंगों ने लाठी डंडों से किया हमला कर की फायरिंग पांच लोग घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में रेत पर कब्जे को लेकर दबंगों ने दूसरे पक्ष के ऊपर फायरिंग करके लाठियों और फावड़ों से हमला कर दिया, जिससे एक पक्ष की एक युवती सहित पांच लोग घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से भी दो लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया, जहां से एक पक्ष के 2 और दूसरे पक्ष के 1 घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव क्षेत्र में गर्रा नदी के पास रेत की जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के हमलावरों ने दूसरे पक्ष को लाठियों, फावड़ों से जमकर पीटने के साथ फायरिंग भी की है। जिसमें नसीरपुर गाँव निवासी शिवम, बृजेश, अंकित पुत्रगण राम सियाते एवं राम सियाते पुत्र हुलासी सहित पंखा देवी पुत्री नन्हेलाल निवासी बेहटा कोला घायल हुए।जबकि दूसरे पक्ष के इंद्रपाल व सूरज घायल हुए हैं। विवाद की जड़ गर्रा नदी के किनारे की जमीन है। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा है अब जमकर मारपीट और फायरिंग तक की नौबत आ गई। विवादित पक्षो ने अफसरों से बाकायदा शिकायतें भी कीं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह घटनास्थल पर फोर्स बल के साथ तुरंत पहुंचे घायलों को अस्पताल भिजवाया। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि लेखपाल के अनुसार घटनास्थल उनके क्षेत्र में न होकर पड़ोसी जनपद का सेहरामऊ दक्षिणी थाना में है। तहसीलदार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।