हरदोई में युवक की ईंट पत्थरों से सिर कूचकर की गई हत्या,युवक की ईंटों से कूचकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
हरदोई में युवक की ईंट पत्थरों से सिर कूचकर की गई हत्या,युवक की ईंटों से कूचकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में एक युवक की ईंटों से कूच कर हत्या कर दी गई। पिहानी थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में घायल मजदूर ने लखनऊ जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं बहन ने ईंट-पत्थरों से सिर और चेहरे पर हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पिहानी थाना क्षेत्र के बरमोला गांव निवासी रंगीला 30 वर्षीय मजदूरी करता था। बहन सीमा ने बताया शुक्रवार की शाम को पड़ोसी युवक से गांजा मांगने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बहन का आरोप है इसी बात से खफा होकर पड़ोसी ने ईंट पत्थरों से उसके सिर व चेहरे पर हमला कर दिया था। जिससे वह घायल हो गया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। यहां पर हालत में कोई सुधार न होने पर डॉक्टर ने शनिवार की शाम को लखनऊ ले जाने की सलाह दी, लेकिन परिजनों के पास आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण लखनऊ नहीं ले जा सके, जबकि लखनऊ ले जाने के लिए धन की व्यवस्था कर रहे थे। इसी बीच रात रंगीला की मौत हो गई। इसके बाद शहर पुलिस को सूचना दी गई। शहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है। वहीं परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।