Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 04 December 2024

एसपी ने किया तड़के सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण

एसपी ने किया तड़के सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण 


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

आज पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु प्रातःकाल में कंपनी गार्डन, खेल स्टेडियम, धार्मिक स्थलों मंदिर/मस्जिद/ईदगाह व अन्य संवेदनशील स्थानों आदि का भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

© Media Writers. All Rights Reserved.