Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 04 December 2024

हरदोई में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा तीन की मौत चार घायल

हरदोई से इस वक्त की बड़ी खबर 


हरदोई में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा तीन की मौत चार घायल 


सांडी थाना क्षेत्र में ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में तीन की मौत चार घायल


मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल


तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें


सड़क हादसों का हब बनता जा रहा कटरा बिल्हौर हाईवे


बीते दिनों माधोगंज थाना क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर ही ट्रक और ऑटो की टक्कर में हुई थी 11 लोगों की मौत 


इससे पूर्व इसी हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक के चलते आठ लोगों की गई थी जान


क्षमता से अधिक सवारियां लेकर सड़क पर फर्राटा भर रहे ऑटो प्रशासन मौन


स्थानीय पुलिस प्रशासन का उदासीन रवैया और ऑटो चालकों की मनमानी ले रही लोगों की जान


© Media Writers. All Rights Reserved.