दो अंतरजनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार, दोनों पर दर्ज हैं 20-20 मामले
दो अंतरजनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार, दोनों पर दर्ज हैं 20-20 मामले
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ उन्नाव, हरदोई और कन्नौज में 20-20 मामले दर्ज हैं।माधौगंज थाना पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिरों के खिलाफ हरदोई, उन्नाव और कन्नौज जनपद में 20-20 मामले दर्ज हैं। यह लोग लूट, छिनैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि माधौगंज थानाध्यक्ष केके यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम सुबह भूड़पुरवा के पास वाहनों की जांच का अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका गया। इनमें से एक भाग निकला, जबकि बाइक समेत दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम पता देहात कोतवाली क्षेत्र के ओमपुरी निवासी दीपू और टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ कस्बे के कन्नौजी पूर्वी निवासी आकाश उर्फ मोहित बताया।
आकाश के खिलाफ टड़ियावां थाने में आठ, देहात, माधौगंज, सुरसा और मल्लावां में एक-एक मामला दर्ज है। उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर में तीन, बांगरमऊ में चार और कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज में एक मामला दर्ज है। दीपू के खिलाफ कछौना, संडीला, पाली, सांडी और सुरसा में एक-एक मामला दर्ज है। देहात कोतवाली, शहर काेतवाली और लोनार में दीपू के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज हैं। उन्नाव जनपद के अजगैन में तीन, सफीपुर में दो, गंगाघाट और सोहरामऊ में एक-एक मामला दर्ज है। इन लोगों ने पिछले कुछ दिनों में जनपद में हुई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।दोनों शातिर चोरों के खिलाफ गैंगस्टर के मामले भी दर्ज हैं। यह लोग बाइक की नंबर प्लेट बदलकर घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके पास से बरामद बाइक में भी गलत नंबर पड़े थे। चेसिस का नंबर भी बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसकी जानकारी जुटा ली।