बांग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार हिंदू रक्षा समिति ने जताया आक्रोश, किया चक्का जाम, डीएम को सौंपा ज्ञापन
बांग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार हिंदू रक्षा समिति ने जताया आक्रोश, किया चक्का जाम, डीएम को सौंपा ज्ञापन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।बांग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार और हिंदुओं की हत्या से आक्रोशित हिंदू रक्षा समिति ने आज नगर में विशाल प्रदर्शन किया, समिति के बैनर तले समाज के विभिन्न संगठनों व गणमान्य लोगों ने गांधी भवन में इकट्ठा होकर किया प्रदर्शन और नारेबाजी, गांधी भवन से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालने के दौरान समिति ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर चक्का जाम का दिया और जमकर नारेबाजी की, चक्का जाम के बाद समिति के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम मंगला प्रसाद सिंह को ज्ञापन दिया। समिति ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, साण्डी विधायक प्रभाष कुमार, आरएसएस के जिला कार्यवाह संजीव खरे, पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता पीके वर्मा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामबहादुर सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कीर्ति सिंह बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व आम नागरिक रहे मौजूद।