Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 03 December 2024

हरदोई में मेडिकल कालेज का नया कारनामा, 7 साल के बच्चे के फ्रैक्चर हाथ पर कागज के गत्ते से चढ़ा दिया प्लास्टर

हरदोई में मेडिकल कालेज का नया कारनामा, 7 साल के बच्चे के फ्रैक्चर हाथ पर कागज के गत्ते से चढ़ा दिया प्लास्टर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में मेडिकल कालेज का नया कारनामा सामने आया है। यहां एक मां अपने बच्चे का इलाज कराने आई थी। जो खेलकूद के दौरान गिरकर चोटहिल हो गया था। मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर बताया गया। इस दौरान वहां तैनात किसी स्वास्थ्य कर्मी ने इलाज के नाम पर बच्चे के हाथ में कागज के गत्ते का प्लास्टर चढ़ा दिया और बच्चे को घर भेज कर सुबह आने की बात कही। डॉक्टर के इस इलाज से बच्चे की मां ने सवाल उठाए है।


कोतवाली शहर इलाके के खेतुई बालाजी से आई एक महिला अपने 7 वर्षीय बेटे आयुष को लेकर सोमवार की शाम मेडिकल कालेज पहुंची। बेटा खेलने के दौरान चोटहिल हो गया था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मुआयना करने के बाद बताया कि बच्चे का हाथ फ्रैक्चर है। सुबह आना प्लास्टर बांधा जायेगा। बच्चे को दर्द ज्यादा था ऐसे में उसकी मां ने शाम को ही प्लास्टर चढ़ाने की बात कहीं। आरोप है कि इसके बाद चिकित्सक ने बच्चे के हाथ में कागज के गत्ते से बच्चे के हाथ में प्लास्टर बांध दिया और बताया कि इससे हाथ सीधा रहेगा, और बच्चे को सुबह बुलाया है। बच्चे का इस तरह का इलाज अब चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित महिला ने डॉक्टर के इलाज पर सवाल उठाए है।

© Media Writers. All Rights Reserved.