Today is 2025/04/17
राज्य / हरदोई / 04 April 2024

लग्ज़री वाहन समेत भारी वाहन होंगे अधिकृत, लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

लग्ज़री वाहन समेत भारी वाहन होंगे अधिकृत, लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्ध सैनिक वालों पुलिस कर्मियों के साथ सरकारी कर्मचारियों की लगातार ड्यूटी लगाई जा रही है। हरदोई में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है। मतदान केंद्रों को चयनित कर साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जनपद में कई मतदान केंद्रों को आदर्श बूथ बनाया जाएगा जबकि अन्य केंद्रों पर मतदान कराने आने वाले लोगों को हर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। हरदोई में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान कर्मियो, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों को ले जाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से सभी छोटे-बड़े निजी व कमर्शियल वाहनों का अधिकरण किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से अधिग्रहण किए गए वाहनों का किराया भी वाहन स्वामी को दिया जाएगा।


*हज़ारो वाहन किए जाएँगे अधिग्रहण*


जिला प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियो समेत अन्य अधिकारियों को मतदान के दिन लगातार निरीक्षण करने मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लग्जरी वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा वाहनों का अधिग्रहण शुरू किया है।हरदोई जनपद से 6337 वाहनों का अधिग्रहण किया जाना है। 12 मई को हरदोई से पोलिंग पार्टियों मतदान स्थल पर रवाना होंगी। इसके लिए 1083 बस व भारी वाहन 302 वैन व मोटर कैब और 4952 बोलेरो आदि वाहनों की आवश्यकता है। वाहन अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट वाहनों के  अधिग्रहण किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।जिन वाहनो का अधिग्रहण किया जाएगा उनके स्वामियों को संबंधित थाना कोतवाली के माध्यम से अधिग्रहण आदेश प्राप्त कराए जाएंगे। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत बड़े अधिकारियों के लिए 4952 लग्जरी वाहन भी अधिकृत किए जाने हैं।वाहन अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने कहा कि बोलेरो आदि को अधिग्रहित किए जाने के आदेश जारी करते हुए संबंधित थाना कोतवाली प्रभारी के माध्यम से आदेश प्राप्त कराये जा रहे हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.