Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 02 December 2024

हरदोई में शराब ठेके पर उपद्रवियों ने जमकर मचाया उत्पात, वीडियो वायरल, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की कार्रवाई

 हरदोई में शराब ठेके पर उपद्रवियों ने जमकर मचाया उत्पात, वीडियो वायरल, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की कार्रवाई 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में शराब के ठेके पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया है। बताया गया शराब पीने के दौरान सेल्समैन से वाद विवाद हुआ। जिसके बाद एक पक्ष ने गांव से कुछ लोगों को बुलाकर ठेके पर जमकर उत्पात मचाएं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। 

बिलग्राम नगर के पीपल चौराहे के पास एक ठेका देशी शराब की दुकान का मामला है। जहां पर शराब ठेका के सेल्समैन शिवम यादव पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम अंटवा मजरा नूर हथौड़ा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पीपल चौराहे पर देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन है। सोमवार को ठेके पर अतुल सक्सेना ग्राम कनोना थाना कोतवाली शहर, राहुल, रिंकू मोहल्ला मलकंठ थाना बिलग्राम व चंदन ,अजय ग्राम शाहवदा थाना माधोगंज, विपिन निवासी ग्राम हरिचंदा पुर थाना माधोगंज आए और शराब पीने के दौरान उपद्रव कर रहे थे। इस दौरान उनका विवाद हो गया। इसके बाद आरोपियों ने गांव के कुछ लोगों को बुला कर जमकर उत्पात मचाया। ठेके का गेट तोड़ने सहित उपद्रव मचाने का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


सीओ अंकित मिश्रा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद सभी अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है और गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया गया।

© Media Writers. All Rights Reserved.